मृतक बिहार प्रदेश का निवासी, जांच में जुटी पुलिस
रूदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह ग्राम पूरे काजी मजरे बाबूपुर गांव के पास खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुँची पटरंगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे काजी के नेशनल हाइवे से एक किलोमीटर दक्षिण दिशा में एक खेत में गला कटा हुआ शव बरामद हुआ है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पटरंगा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पहुँचे सीओ रूदौली डा. धर्मेंद्र यादव पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व हाइवे चैकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह एसआई अभिषेक त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की जामा तलाशी से मोबाइल, डायरी व 280 रुपये पानी से भीगे मिले। मोबाइल से मिले नंबर से मृतक के बेटे राहुल से पता चला कि मृतक इंद्रदेव पुत्र भुनेश्वर पासवान 48 वर्ष निवासी ग्राम चैन सिंह पट्टी थाना सुपौल जिला सुपौल बिहार का रहने वाला है। राहुल ने बताया मेरे पिता अध्यापक है।
एसएसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वॉयर्ड व फील्ड यूनिट की टीम घटना स्थल पर पहुंची।जासूसी कुत्ते ने घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दक्षिण दिशा में भागा और एक बाग में रखी चारपाई के पास घूमकर रह गया।फील्ड यूनिट की टीम ने शव के पास से बरामद एक चाकू बेल्ट रुमाल का प्रिंट लिया।घटना स्थल से बरामद चाकू को देख पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने आशंका जताई है कि शायद इसी चाकू से हत्यारों ने अध्यापक इंद्रदेव की गला रेतकर बड़ी बेरहमी के साथ हत्या की है।लेकिन बिहार का रहने वाला ये अध्यापक यहां तक क्यों और कैसे पहुंचा ये बात भी अभी पुलिस व परिजनों के लिए पहेली ही बनी हुई है।इस सम्बन्ध में पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया घटना से जुड़े हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।