अमानीगंज। कस्तूरबा गांधी विद्यालय अमानीगंज की शिक्षिका किरन सिंह को शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया है। शिक्षिका किरन सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमानीगंज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करते हुए बालिकाओं की शिक्षा के लिए सराहनीय कार्य किया है उनकी इस अभूतपूर्व सफलता ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा , नारी सम्मान, एवं नारी सशक्तिकरण के लिए विद्यालय की बालिकाओं को आगे ले जाने के लिए कई सराहनीय प्रयास किए हैं जिसके फलस्वरूप उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया। शिक्षिका किरन सिंह ने कहा कि सम्मान से और अधिक करने की प्रेरणा मिली है वे बालिकाओं के स्वावलंबन के लिए आगे भी कार्य करती रहेंगी।
शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता के लिए शिक्षिका किरन सिंह सम्मानित
12
previous post