NH 330 A सनबीन स्कूल के पास ट्रैक्टर एजेंसी के सामने हुई दुर्घटना
अयोध्या। अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर सोमवार को सुबह करीब 8 बजे कैंट थाना क्षेत्र में सनबीम स्कूल के पास स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी के सामने एक अज्ञात वाहन ने प्राइवेट शिक्षिका को टक्कर मार दी, जिसके चलते शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले किया है।
थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर वार्ड स्थित पलिया शाहबदी निवासी अर्चना मिश्रा (35) पत्नी रविकांत मिश्रा रोज की तरह सुबह पढ़ाने के लिए अपने स्कूल इनायतनगर थाना क्षेत्र के रेवतीगंज स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल जा रही थी। सुबह लगभग पौने आठ बजे वह हाइवे की दूसरी लेन किनारे खड़ी स्कूल की वैन पर सवार होने के लिए सनबीम स्कूल के निकट सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के सामने पैदल हाइवे पार कर रही थी, कि इसी दौरान रायबरेली से अयोध्या की ओर आ रही एक टैक्सी वाहन ने उसको टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली।
घायल शिक्षिका का देवर आशुतोष मिश्रा उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
शिक्षिका अपने पीछे पुत्री आद्या उर्फ़ वर्तिका (14) तथा पुत्र रूद्र नरायन (8 ) को छोड़ गई है। मृतका के पति रविकांत मिश्रा का कहना है कि जमथरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है। कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि मामले की जाँच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान कराई जा रही है।
शिक्षिका की मौत गायत्री पब्लिक स्कूल में गहरा शोक छा गया। विद्यालय के उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने बताया कि मृतक शिक्षिका बहुत ही मिलनसार स्वभाव की थी। विद्यालय परिवार ने मृत शिक्षिका के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।