शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विद्यालय से घर वापस लौटते समय किया गया हमला, भाई ने पुलिस को दी तहरीर

मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के निमड़ी पूरे बेला भारी गांव निवासी शिक्षक उमाशंकर चौरसिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में घायल शिक्षक के भाई ने मुकदमा कायम किए जाने हेतु इनायत नगर पुलिस को तहरीर दे दी है। हालांकि पुलिस घटना की जानकारी के बाद से प्रकरण के गहन छानबीन में जुटी है।

बताते चलें कि निमाड़ी गांव निवासी शिक्षक उमाशंकर चौरसिया अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर में तैनात हैं। उनके भाई ओंकार नाथ द्वारा पुलिस को दी गई तहसील में आरोप लगाया गया है कि उनके भाई बीते 10 फरवरी 2025 को स्कूल बंद होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में डीएम इंटर कॉलेज भिटारी बाबा के पास अज्ञात व्यक्तियों ने उनके भाई को भाई को भद्दी भद्दी गालियां दी थी और धारदार हथियार से उनके ऊपर वार कर दिए थे। जिससे उनके भाई मरणासन्न हो गए थे।

उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया है कि इस मामले में आशंका व्यक्त की है कि मेरे गांव के ही सीता पति पत्नी छेदीलाल, संजय व सूरज पुत्रगण छेदीलाल, सोना पुत्री छेदीलाल, प्रदीप चौरसिया पुत्र अज्ञात द्वारा रंजिशन घटना को अंजाम दिया गया है। जिनका इलाज लखनऊ स्थित सहारा हॉस्पिटल में चल रहा है। मामले में पुलिस ने फिलहाल अभी कोई प्राथमिकी कि नहीं दर्ज की है अलबत्ता प्रकरण की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमानीगंज अजय सिंह कई शिक्षकों के साथ खाने पहुंच गए उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की माग की इस मौके पर शिक्षक अभिषेक शुक्ला, अंजनी सिंह,अंगद प्रसाद,जय प्रकाश, रमाशंकर पाठक,राजेश कुमार,पवन पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय,शुभम सिंह मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मुन्ना पहलवान की पुण्यतिथि पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya