हमलावर ने शिक्षिका की कलाई काटी, गंभीर हालत में लखनऊ रेफ़र
अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर हमलावर युवक द्वारा शिक्षिका के हाथ की कलाई काट दी गई । गंभीर हाल में शिक्षिका को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, शिक्षिका की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार कि सुबह मया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राजापुर सरैया में तैनात शिक्षिका 25 वर्षीय निधि सिंह पुत्री शमशेर सिंह निवासी गद्दोपुर हरिदासपुर थाना गोसाईगंज अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी। तभी लगभग साढ़े नौ बजे जैसे ही शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय से थोड़ी दूर नहर के पास पहुंची तभी काली बाइक सवार युवक ने अपनी मोटरसाइकिल आगे खड़ी कर स्कूटी सवार शिक्षिका को जबरन रोक लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। युवक ने चाकू निकालकर शिक्षिका पर हमला बोल दिया और दोनों के बीच पटका पटकी भी हुई। चाकू के वार से हाथ के कलाई की नस काटने के बाद युवा ने शिक्षिका को जमीन पर गिरा कर उसका गला रेत ने की कोशिश की। चाकू के प्रहार को रोकने की कवायद में शिक्षिका के एक हाथ की हथेली में गहरा घाव हो गया। हालांकि इसी बीच माजरा देख रही एक 13 वर्षीय किशोरी ने पास पड़े बांस को उठाकर युवक पर ताबड़तोड़ प्रहार और हल्ला गुहार कर दिया। माजरा भाप हमलावर युवक अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल शिक्षिका को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दोपहर शिक्षिका का पिता गंभीर हाल में उसको लेकर जिला अस्पताल आया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते शिक्षिका को लखनऊ रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी पर शिक्षिका को उपचार के लिए भिजवाया गया है। परिजन अभी उपचार में जुटे हुए हैं।पुलिस को कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।