प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया शोक
बीकापुर-अयोध्या। परसुही प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका श्रीमती अमिताबाला यादव iपत्नी अशोक यादव निवासी गद्दौपुर अहरिन का पुरवा का ब्रेन हेमरेज से निधन हो जाने पर शिक्षक संघ में शोक की शोक लहर दौड़ गई। जिसमें शोक संबेदना ब्यक्त करते हुए आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमरजीत वर्मा मण्डलीय महामंत्री अयोध्या मंडल, हरि किशन अध्यक्ष, कमलेश गुप्ता मंत्री, श्रीनाथ यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डिंपल साहू वरिष्ठ उपाध्याक्ष प्रदीप वर्मा कोषाध्यक्ष, धर्मपाल संयुक्तमंत्री, अनवर जमाल एकाउंटेंट, गिरीश चंद्र ऑडिटर, चंद्रिका प्रसाद जगदीश प्रसाद वर्मा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भैरवपुर टिकरा बीकापुर अयोध्या आदि शिक्षक शिक्षिकाओं न े शोक व्यक्त किया है।