गोसाईगंज। नगर पंचायत की टैक्सी स्टैंड की नीलामी सकुशल सम्पन्न हो गयी।नीलामी शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से शुरू हुई।पंचायत प्रशासन ने बताया कि नीलामी में कुल चार लोगो ने भाग लिया,जिसमे सुल्तानपुर से श्रीमती मालती सिंह व राजेश सिंह,अम्बेडकरनगर से भगेलू राम व अंकारीपुर अयोध्या से अखिलकुमार सिंह ने भाग लिया।बोली नौ लाख से शुरू हुई जो बढ़ते बढ़ते इक्कीस लाख के ऊपर जा पहुंची।सबसे ज्यादा इक्कीस लाख इकसठ हजार की बोली राजेश सिंह ने लगाई और नीलामी को अपने पक्ष में ले लिया।बीते तीन साल की टैक्सी नीलामी की बात करे तो2018-19में चौबीस लाख इकतीस हजार,2019-20में पच्चीस लाख पचहत्तर हजार व2020-21 में कोरोना काल के दौरान लाकडाउन को ध्यान में रखकर जून2020सेमार्च2021तक दस माह के लिए ही टैक्सी स्टैंड की नीलामी इक्कीस लाख में हुई थी।देखा जाय तो 2020-21 के सापेक्ष में नगर पंचायत को इकसठ हजार की अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है परन्तु 2018-19,1019-20के सापेक्ष काफी कम में नीलामी हुई है।उक्त नीलामी में नगर पंचायत चेयरमैन रमेशचन्द्र पप्पू,ईओ आलोककुमार मिश्रा,सभासद सर्वेश मोनू,शशिकुमार अँगियार,ध्रुव गुप्ता,जगदम्बा प्रसाद,अवधेश सोनी,प्रशांत गुप्ता,सुदीप मोदनवाल सहित सभी सभासद व पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
3