अयोध्या। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब एयरपोर्ट टैक्सी और कार चालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में जुटे चालकों ने पुलिस पर अनावश्यक सख्ती और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। टैक्सी संचालकों का आरोप है कि चुनिंदा लोगों को संचालन की अनुमति दे रहे है।
हम सब के साथ भेदभाव कर रहे है। प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना है कि यात्रियों को लेने छोड़ने के दौरान पुलिस द्वारा बार-बार चालान किया जा रहा है। एयरपोर्ट परिसर में टैक्सी स्टैंड, प्रवेश और पार्किंग को लेकर नियम स्पष्ट नहीं हैं, इसके बावजूद स्थानीय चालकों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि बाहरी वाहनों को छूट दी जा रही है। चालकों ने बताया कि पुलिस की सख्ती से उनका रोज़गार प्रभावित हो रहा है। कई चालकों को घंटों एयरपोर्ट के बाहर इंतजार करना पड़ता है, फिर भी उन्हें यात्रियों को लेने की अनुमति नहीं दी जाती।
इससे नाराज़ होकर चालकों ने एयरपोर्ट गेट के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया। आश्वासन के बाद चालकों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे। मामले पर जानकारी देते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ये टैक्सी संचालक आए दिन यात्रियों से बदसलू की करते हैं और अथॉरिटी के नियमों का उल्लंघन करते हैं। जिसकी शिकायत मिलती है। वाहनों का प्रवेश परिसर में वर्जित किया गया है।