टाटशाह वेलफेयर सोसायटी मेधावी बच्चों को देगी निःशुल्क कोचिंग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

NEET/IIT-JEE प्री फाउंडेशन कोर्स के लिए 60 बच्चे चयनित

 

अयोध्या। NEET/IIT-JEE प्री फाउंडेशन कोर्स के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर अयोध्या की प्रतिष्ठित सामजिक संस्था टाट शाह वेलफेयर सोसायटी ने शुरू किया है। इस सेंटर की स्थापना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। इसके लिए 60 छात्रों का चयन परीक्षा द्वारा किया गया है उक्त बातें NEET/IIT-JEE हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए चयनित छात्रों के परीक्षाफल घोषित करते हुए संस्था अध्यक्ष मोहम्मद क़मर राइनी ने एक स्थानीय होटल के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहीं।विगत दिनों ज़िले के विभिन्न विद्यालयों के 1760 बच्चों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया था ये परीक्षा नगर के दर्सगाह-ए-इस्लामी इण्टर कॉलेज में 15 मई को सम्पन्न हुई थी।इस परीक्षा के माध्यम से ज़िले के 60 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है।जिनमें बुशरा कमर,अनमता परवीन, मो0शुऐब, अलफिशा कलाम,बिलक़ीस सबा,मो0एहतेशाम, अनिका आज़म,अनमता,अलीशा,मदीहा फ़ारूक़ी ने परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टॉपटेन में स्थान प्राप्त किया है।

जिन बच्चों का चयन हुआ है उन्हें प्री फाउंडेशन कोर्स के तहत NEET/IIT-JEE प्री फाउंडेशन की निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।इन 60 छात्रों पर चार वर्ष तक होने वाला खर्च संस्था वहन करेगी।संस्था द्वारा समय समय पर अलीगढ़,दिल्ली,हैदराबाद, मुंबई से विषय विशेषज्ञों के साथ साथ पूर्व सफल छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा जिसका लाभ इन चयनित बच्चों को मिलेगा।

कमर राइनी ने यह भी स्पष्ट किया कि टाटशाह वेलफेयर सोसायटी धर्म,जाति से ऊपर उठकर मानवता के आधार पर काम करती है। इसलिए यह जो सेंटर स्थापित किया जा रहा है इसमें भी इस परंपरा का ध्यान रखते हुए सभी वर्गों के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि अब पारंपरिक शिक्षा का कोई भविष्य नहीं रहा और हमारे जो बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं,हम उनमें मौजूद प्राकृतिक क्षमता को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे।आज प्रतिस्पर्धी शिक्षा का महत्व बहुत बढ़ गया है। इसी मूल बिंदु को ध्यान में रखकर इस कोचिंग सेंटर का आरंभ किया गया है।

इसे भी पढ़े  चौक के चारों द्वार का हो रहा सौंदर्यकरण

 

मोहम्मद कमर राइनी ने स्पष्ट किया कि बच्चों में बुद्धि और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। असल चीज उनका मार्गदर्शन करना है।इस अवसर पर हाजी मुबीन राईन ज्वैलर्स,हाजी वसीम,मुहम्मद इमरान,मुहम्मद आफताब,मुहम्मद मकसूद,मुहम्मद नाज़िम,गुुड्डू पहलवान,डॉक्टर इरफान,मुहम्मद निजाम,बब्लू भाई,परवेज़ भाई,अपील भाई,मोइनुद्दीन भाई,फैसल भाई, सरफराज,शुएब,आमिर जनपद अयोध्या के गणमान्य एवं बुद्धजीवी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya