-तीन चरणों में संचालित होने वाले अभियान का द्वितीय चरण 4 अप्रैल से होगा शुरू
अयोध्या। गर्भवती एवं बच्चों को शत प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है । इसके तहत जनपद में नियमित टीकाकरण के दौरान वंचित रह गए 0 से 2 वर्ष की आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 के दौरान यह टीके मुफ्त में लगाए जायेंगे। तीन चरणों में संचालित होने वाला यह अभियान का द्वितीय चरण जिले में 4 अप्रैल से शुरू होगा। शत प्रतिशत बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ को प्रतिरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।
द्वितीय चरण के लिए आज दिनांक 2 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का मुख्य लक्ष्य सिर्फ छूटे बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ को प्रतिरक्षित करना ही नही है बल्कि आशा एवं एएनम के सहयोग से सर्वे के माध्यम से छूटे हुए बच्चो कि वास्तविक सूची भी प्राप्त करनी है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान लॉकडाउन एवं अन्य कारणों से टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश शासन से मिले हैं। बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष की गतिविधियां संचालित किए जाने के लिए शासन से तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं 3 चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का प्रथम चरण जो कि 7 मार्च से शुरू है और इस चरण में छूटे 13230 बच्चों और 4616 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष से छोटे बच्चे जो नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं, इसके अलावा उन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है जो टीडी के टीके से वंचित रह जाती हैं । इस अभियान का नाम मिशन इन्द्रधनुष इसलिए रखा जाता है क्योंकि अभियान के दौरान 7 बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाते हैं।
स्वास्थ विभाग की ओर से निःशुल्क टीकाकरण किया जाता है । मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान में 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओवीपी, पेंटावेलेंट रोटावायरस, मीजल्स रूबेला , विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज , आईपीवी, पीवीसी टीके लगाए जाने के साथ इस अभियान में गर्भवती महिलाओं को भी टीडी का टीका लगाया जाएगा।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, चिकित्सा अधिक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।