बीकापुर। कस्बे के बैंक आफ बड़ौदा से रुपया जमा करने जा रहे ग्राम सभा जैनपुर निवासी रामजन्म यादव से बीस हजार रूपए टप्पे बाजो ने पार कर दिया। पीड़ित ने मामले की मामले की शिकायत कोतवाली में की और पुलिस बैंक में लगे सीसी फुटेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जैनपुर निवासी राम जन्म यादव रुपया जमा करने बैंक ऑफ बड़ौदा आए थे और अंदर बैठे थे की टप्पे बाजपुर के पास पहुंच गए और कहने लगे कि 1लाख हमारे पास है इसको ले लीजिए और जो 20हजार लिए हो उसको दे दो हम लोगों के पीछे पुलिस लगी है तब तक तो राम जन्म की नियत बदल गई और 1 लाख के चक्कर में 20 हजार रुपए गवा बैठे। बाद में जब टप्पे बाजे द्वारा दी गई पैकेट को खोला तो देखा कि इसमें कागज के टुकड़े और कुछ कार्ड थे।
भुक्तभोगी ने इसकी सूचना प्रभारी कोतवाली को आकर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खोजबीन शुरू की। दिलचस्प बात है कि बैंक में डयूटी के सिपाही भी तैनात रहे। लेकिन उनको भी भनक नहीं लगी। प्रभारी कोतवाली का कहना है कि सूचना मिल गई है मामले की खोजबीन जारी है।
टप्पेबाजोरों ने पार किया 20 हजार रूपया
12
previous post