फैजाबाद। शान्तिदूत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में मौर्य समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु मारवाड़ी सेवा सदन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तथागत बुद्ध के समक्ष मुख्य अतिथि हरीश चन्द्र मौर्य ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया। तत्पश्चात बुद्ध वन्दना त्रिशरण व पंचशील पाठ उपस्थित एस0पी0 वर्मा, कृष्ण गोपाल वर्मा, राजेश मौर्य, राजीव मौर्य, चन्द्रभान मौर्य, बृजेश मौर्य, धीरेन्द्र विक्रम कुशवाहा आदि सदस्यों तथा सभाकक्ष में उपस्थित जनसमूह द्वारा किया गया।
संस्था के अध्यक्ष राम शंकर मौर्य द्वारा सभी पदाधिकारियों तथा विशिष्ट अतिथिगणों का स्वागत किया गया तथा संस्था द्वारा आयोजित किये गये धर्मयात्रा एवं बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक संदेश उपस्थित कर जनता के समक्ष रखा गया। मुख्य अतिथि श्री हरीश चन्द्र मौर्य द्वारा शान्तिदूत स्मारिका-2018 का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनीता कुशवाहा व बृजेश कुमार मौर्य द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह में मौर्य समाज के 400 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह के दौरान स्वाजातीय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक गीत माॅं तुझे सलाम व झलकत मोरी गगरिया प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित हजारों की भीड़ द्वारा काफी सराहा गया। सम्मान समारोह में चन्द्रप्रकाश वर्मा, कृष्ण गोपाल मौर्य, धीरेन्द्र वर्मा, संजय वर्मा, राम शंकर मौर्य, लक्ष्मण मौर्य, राजेश मौर्य, राजकुमार, राकेश मौर्य, सुरेश मौर्य, भावना वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
सम्मानित हुए मौर्य समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी
28