सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं मलेरिया को दूर भगाएं

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– 30 जून तक मनाया जाएगा मलेरिया रोधी अभियान

अयोध्या। जून माह में बारिश से होने वाले मौसम परिवर्तन के कारण डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है, इसे ध्यान में रखकर मलेरिया रोधी माह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत मच्छर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डॉ. अजय राजा ने बताया कि बरसात में जलभराव के कारण मच्छर अधिक पनपते हैं, ऐसे में लोग जागरूक रहे। डेंगू का लार्वा साफ व ठहरे हुए पानी में पनपता है इसलिए घर एवं आसपास साफ सफाई रखें, पानी इकट्ठा न होने दें, पूरी बांह के कपड़े पहने, मच्छर रोधी क्रीम लगाएं, घर का बना ताजा एवं अच्छे से पका हुआ भोजन ले, साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल एवं सब्जियों का सेवन करें।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी.बी.डी. डॉ. अंसार अली ने कहा कि मलेरिया, डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव पर शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों, मलिन बस्तियों में डेंगू व मलेरिया पर जानकारी दी जाएगी , तथा घरों में जमा जल के स्रोतों को नष्ट कराया जायेगा ताकि मच्छरो की उत्पत्ति की संभावना न रहे, इसी के साथ करोना से बचाव व टीकाकरण एवं जांच के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 1 से 30 जून 2022 तक मलेरिया रोधी माह चला रहा है द्य इसमें हर रविवार मच्छर पर वार कार्यक्रम का संचालन करते हुए गांव एवं शहरी क्षेत्रों (विशेषकर मलिन बस्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों) में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा , साथ ही मलेरिया रोग के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी जाएगी ।

इसे भी पढ़े  रायबरेली फोरलेन पर कार-ट्रैक्टर की भिड़ंत, ट्रैक्टर-ट्राली पलटी

मलेरिया के मच्छर जमा पानी में पनपते हैं द्य कूलर, गमले, रेफ्रिजरेटर की कन्डेन्सेशन प्लेट, पशु पक्षियों के पानी के बर्तनों, नारियल के खोल, प्लास्टिक के कप, टीन में भरे जल समेत अन्य बर्तनों को साफ कराया जाएगा द्य ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति एंटी लार्वा का छिड़काव कराएंगी द्य साथ ही ज्वर पीड़ित व्यक्तियों की जांच की जाएगी, यदि कोई व्यक्ति मलेरिया धनात्मक पाया जाता है तो उसका पूर्ण उपचार किया जाएगा। खान ने बताया कि जिले में वर्ष 2020 में मलेरिया के 02 एवं डेंगू के 215 रोगी पाए गए थे, वर्ष 2021 में मलेरिया के 09 एवं डेंगू के 570 रोगी एवं वर्ष 2022 में मलेरिया के 2 डेंगू के 3 रोगी पाए गए हैं।

मलेरिया रोधी माह के अंतर्गत विगत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई में डॉ. सुमत सिंह अधीक्षक के नेतृत्व में मलेरिया रोधी माह का आयोजन किया गया जिसमें संतोष कुमार तिवारी वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक एवं राजेश कुमार मलेरिया निरीक्षक की उपस्थिति में समस्त आशाओं को मलेरिया की जाँच करने का प्रशिक्षण एल टी द्वारा दिया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya