-बीकापुर विधायक ने स्मार्ट क्लास व इंटरलॉकिंग सड़क का किया लोकापर्ण
अयोध्या। बीकापुर क्षेत्र के विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान द्वारा प्राथमिक विद्यालय बड़गोड़ा में स्मार्ट क्लास,ग्राम पकड़ी दुर्गादास पुर में इंटरलॉकिंग कार्य तथा ग्राम मानापुर के ग्राम वैदोली में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। लोकार्पण करने के बाद ग्राम प्रधान मानापुर द्वारा आयोजित लोकार्पण सभा का आयोजन किया गया।
लोकार्पण सभा को संबोधित करते हुए विधायक बीकापुर डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने कहा कि हमारा और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि पूरे बीकापुर विधानसभा की कच्ची और खड़ंजा की सड़कें इंटरलॉकिंग युक्त हों। जिससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने बड़गोड़ा प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का भी लोकार्पण किया जिससे ग्रामीण परिवेश के बच्चों को आधुनिक शिक्षा की सुविधा प्राप्त हो सके।
उन्होंने आगे कहा कि पूरे विधानसभा के निवासियों का आह्वन किया कि प्रदेश और केंद्र की सरकार की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। लोकार्पण कार्यक्रम में बरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,गौरव पांडेय,बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा,बीकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राणा,भरत जी श्रीवास्तव,प्रधान मानापुर,राजेन्द्र वर्मा,राजा सिंह चौहान,रमेश सिंह,मनीष पांडे,अनिल सिंह,आदेश पटेल ,शुभम शर्मा अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।