-अवध विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के स्नातक वोकेशनल व परास्नातक कोर्स में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में सत्र 2025-26 के लिए बैचलर ऑफ वोकेशनल व परास्नातक में प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, जो छात्र प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, पब्लिक रिलेशन, विज्ञापन, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया, मीडिया प्रबंधन जैसे अनेक विकल्पों में कॅरियर बनाना चाहते है उनके लिए विश्वविद्यालय में सुनहरा अवसर है।’ ऐसे छात्र जिन्होने इण्टरमीडिएट परीक्षा पास की है, उनके लिए विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ वोकेशनल मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म (जनसंचार एवं पत्रकारिता) कोर्स उपलब्ध है। इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष है। कुल सीटें 50 है।
एक वर्ष दो सेमेस्टर की फीस 19600 निर्धारित है। जिसकी अंतिम प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। वहीं परास्नातक कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म कोर्स में प्रवेश के लिए स्नातक होना चाहिए। कोर्स की अवधि दो वर्ष है। कुल सीटे 60 है। एक वर्ष 02 सेमेस्टर की फीस 19600 है। जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई निधारित की गई है।’ मास कम्युनिकेशन में कॅरियर की चाह रखने वाले छात्रों के लिए मीडिया व अन्य क्षेत्र में अनेक अवसर हैं। इन क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को न केवल रचनात्मकता की आवश्यकता होती है, बल्कि संचार कौशल, विश्लेषणात्मक सोच और तकनीकी समझ भी जरूरी है।
हाल के वर्षों में विश्वविद्यालयों और मीडिया संस्थानों में मास कम्युनिकेशन से जुड़े पाठ्यक्रमों की मांग में तेजी देखी गई है। विभाग के वरिष्ठ शिक्षक एवं पूर्व समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि मीडिया, जनसंचार और डिजिटल तकनीकों के निरंतर विस्तार ने इस क्षेत्र में नई-नई भूमिकाओं और अवसरों को जन्म दिया है। मास कम्युनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म कोर्स में कॅरियर की चाह रखने वालों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, पब्लिक रिलेशन, विज्ञापन, फिल्म निर्माण, कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट, मीडिया लॉ एण्ड इथिक्स, शोध जैसे अनेक विकल्प उपलब्ध हैं।
विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर रहा हैं। यहां से निकले अनेक छात्र-छात्राएं देशभर के मीडिया संस्थानों व अन्य क्षेत्रों में बड़े-बडे़ पदो पर कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में डिजिटल क्रांति और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग के कारण मीडिया क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं और अधिक बढ़ेंगी।
खासकर छात्रों को यूट्यूब, पॉडकास्टिंग और डिजिटल पत्रकारिता जैसे प्लेटफॉर्म स्वतंत्र पत्रकारों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नए रास्ते खोल रहे हैं। मास कम्युनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म कोर्स करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। यदि वे लगन, रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता के साथ इस क्षेत्र में कदम रखते हैं, तो वे न केवल अपने सपनों को साकार कर सकते हैं, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा प्रदान करेंगे।