मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की कृषि कार्य से जुड़ी हुई समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उसका समयवद्ध समाधान किया जाना है। इस बैठक में गन्ना मूल्य एवं भुगतान, जर्जर पोलों, तारो व ट्रांसफार्मरों के बदलने की स्थिति, विद्युत आपूर्ति, नलकूपों के संचालन, माइनर के टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति, खाद एवं बीज की उपलब्धता, किसान सम्मान निधि आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग, गन्ना विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित किसानों की मांग/सुझाव पर एक सप्ताह के अंदर परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें तथा उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं, इसी के साथ-साथ इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को भी दें। उन्होंने जनपद में किसानों को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, खराब ट्रांसफार्मरों को 48 घंटे में बदलने तथा टूटे पोलो, तारों तथा ढीले तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब नलकूपों को ठीक कराने तथा नालियों की मरम्मत कराने आदि कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। नहरों/माइनरो में आवश्यकतानुसार जलापूर्ति सुनिश्चित करे तथा कृषि विभाग मानक के अनुसार खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करें और आवश्यकता हो तो जिलाधिकारी की तरफ से भी शासन को पत्र लिखवाया जाये।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी, डीएचओ, एलडीएम, सीवीओ, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अवर अभियन्ता नलकूप, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, राकेश दूबे, नन्हे सिंह, सुमन पाण्डेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व किसान उपस्थित थे।