रूदौली। अमानीगंज मार्ग पर ललुवा पुर गांव के पास टैम्पो व बाइक की आमने सामने की टककर में बाइक सवार चकबंदी लेखपाल दो लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील में चकबन्दी विभाग के तैनात लेखपाल शिव वरदान सिंह पुत्र राम नरेश निवासी बरेहटा जैदपुर बाराबंकी व प्रदीप कुमार पुत्र कृष्ण पाल शेखपुर जनपद उन्नाव बाइक से अमानीगंज की तरफ से रूदौली आ रहे थे।ललुआपुर गांव के पास टैम्पो की टक्कर से घायल हो गए।सीएचसी रूदौली में इमरजेंसी पर तैनात डॉ अंजू जायसवाल ने बताया दोनो घायल युवक खतरे से बाहर है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli टैम्पो व बाइक की टककर में चकबंदी लेखपाल घायल
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …