तहसील की एकतरफा कार्यवाही से आक्रोश
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजस्व गांव मंझनपुर में पट्टेदार द्वारा रोपी गई धान की फसल को तहसीलदार मिल्कीपुर ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए जुतवा कर नष्ट करा दिया है।
यही नहीं पट्टेदार द्वारा अपने पट्टे की भूमि में रोपे गए आम के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाकर नष्ट करा दिया गया है।मामले की शिकायत पीड़ित पट्टेदार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी अयोध्या से की है। खण्डासा थाना क्षेत्र के मंझनपुर गांव में दलित किसान कुमारे का गाटा संख्या 2 82 0.074 हेक्टेयर कृषि पट्टा आजादी के बाद लगभग 40 वर्ष पूर्व तहसील प्रशासन की ओर से आवंटित किया गया था।
उक्त कृषि भूमि का उपयोग व उपभोग करता हुआ पट्टेदार कबिज चला आ रहा है ग्रामवासी झगरू ने रंजिश के चलते तहसीलदार मिल्कीपुर से अवैध कब्जा कर धान रोपित किए जाने की शिकायत की जिसमें तहसीलदार राजस्व कर्मियों एवं खण्डासा पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बिना नाप कराएं शिकायतकर्ता के इशारे पर पट्टेदार द्वारा रोपे गए आम के पेड़ों तथा धान की खड़ी फसल को जुतवाकर नष्ट करा दिया । जब पट्टेदार ने शिकायतकर्ता से उक्त जमीन संबंधित कोई कागजात दिखाने की मांग की तो शिकायतकर्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कुछ भी नहीं दिखा सका । जब इसके संबंध में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसके संबंध है मुझको जानकारी नहीं है।