अयोध्या। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत संस्था द्वारा टेबलेट वितरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश पति त्रिपाठी महापौर द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विशिष्ट अतिथि मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह एवं राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य जयराम ने कार्यक्रम में अतिथियों का राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एल पी सिंह द्वारा स्वागत किया गया।
महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए सभी क्षेत्रों में अव्वल प्रदर्शन करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि छात्राएं वर्तमान में परिवार एवं समाज का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन कर रही है राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एलपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए युवा छात्राएं के सशक्तिकरण के लिए एक करोड़ छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने के लिए लक्ष्य रखा गया था।
इसी क्रम में संस्था में अध्ययन कर रहे 177 छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया उन्होंने बताया कि आज समाज में युवा छात्राओं को सशक्त करने के लिए टैबलेट एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम आत्मनिर्भर बन सकते हैं रोजगार प्राप्त कर सकते हैं इस मौके पर डॉ रमेश कुमार आर्य निखिल सिंह रश्मि सोनकर गौरव कुमार वर्मा अंगद कुमार विप्लव श्रीवास्तव विश्व दीपक भारती बबिता सपना सिंह प्रेम शंकर राजेश बाबू विशाल संस्था के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।