मिल्कीपुर। डिजिटल इंडिया का सपना साकार करने में टेबलेट फोन महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। कोविड काल में विद्यालय बंद हुए तब स्मार्ट फोन ही छात्र-छात्राओं के पढ़ाई का माध्यम बना। स्मार्टफोन का छात्र छात्राए सही उपयोग करके अपने सपने को साकार कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। विद्यार्थी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करे।
डिजिटल इंडिया आज भारत को पेपर लेस व्यस्था की ओर अग्रसर कर रहा है। उक्त उद्गार रामनेवाज पीजी कॉलेज बवां कुमारगंज के एम व एमएससी के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण करते हुए महाविद्यालय के संरक्षक रामदेव सिंह ने व्यक्त किए। उनके साथ राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला के सेवानिवृत्त अध्यापक शिव प्रसाद पांडे व हरि बक्श सिंह विद्यालय के अध्यापक अनिल सिंह देवेश चंद्र पांडे, विंध्याचल सिंह, दुर्गेश द्विवेदी एवं अध्यापिका साधना मिश्रा मौजूद रहे।
रामनेवाज सिंह पीजी कॉलेज कुमारगंज में मुख्यमंत्री स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 283 छात्र-छात्राओं में टेबलेट वितरित किए गए। टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए। महाविद्यालय के प्रबंधक मनीष सिंह ने बताया कि 1 हजार स्मार्टफोन/ टेबलेट का वितरण छात्र छात्राओं को किया जाना है।