अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग आवासीय परिसर में े कुलपति ब्रिगेड वर्सेस रजिस्ट्रार ब्रिगेड के मध्य टेबल टेनिस और शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन एमिनिटी सेंटर में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने सभी प्रतिभागी कर्मचारियों और शिक्षकों से परिचय प्राप्त कर जीत की शुभकामनाएं दी। टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता के एकल मुकाबले में कुलपति ब्रिगेड और रजिस्ट्रार ब्रिगेड के मध्य रोमांचक मैच में कुलपति ब्रिगेड विजयी रहा। रजिस्ट्रार ब्रिगेड की तरफ से डॉ0 वीरेंद्र वर्मा और कुलपति ब्रिगेड की तरफ से डॉ0 अनुराग पांडे ने प्रतिभाग किया। एकल वर्ग के अन्य मैच में कुलपति ब्रिगेड की तरफ से डॉ0 त्रिलोकी यादव ने कुलसचिव ब्रिगेड के आशीष कुमार जायसवाल को हराकर जीत हासिल की। कुलपति ब्रिगेड के डॉ0 अंशुमान पाठक और कुलसचिव ब्रिगेड के डॉ0 राजेश सिंह के मध्य हुए मैच में कुलपति ब्रिगेड फिर से विजयी रही। इस प्रकार पुरूष वर्ग में कुलपति ब्रिगेड 3-0 से विजेता घोषित हुई। दूसरी तरफ महिला वर्ग में कुलसचिव ब्रिगेड विजेता बना जिसमे ज्योति सिंह और मधु ने बाजी मारी। निर्णायक की भूमिका आशुतोष तिवारी ने अपनी भूमिका निभाई।
वही शूटिंग पुरूष वर्ग के प्रतियोगिता में कुलपति ब्रिगेड की ओर से डॉ0 शैलेंद्र कुमार वर्मा विजेता बने। कुलसचिव ब्रिगेड से एच एन मिश्र विजेता बने। कुलपति ब्रिगेड के शिक्षकों ने अच्छा प्रदर्शनकर ज्यादा अंक अर्जित कर ओवरऑल विजेता बनी। जबकि महिला वर्ग के मैच में कुलसचिव ब्रिगेड से निहारिका श्रीवास्तव ने प्रथम और कुलपति ब्रिगेड से डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों की भूमिका में देवेंद्र वर्मा और अभिलाषा सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि आज पहले इंडोर खेलों में टेबल टेनिस के निर्णायक मैच सम्पन्न हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से डॉ0 शैलेंद्र कुमार वर्मा, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ अनुराग सोनी,डॉ अनुराग पांडे, डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 आर एन पांडेय, डॉ राजेश सिंह,आशीष कुमार जायसवाल, राम निवाज गौर,संजीव कुमार श्रीवास्तव, बल्लवी तिवारी, निहारिका सिंह,आनंद मौर्य और कई कर्मचारी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ अर्जुन सिंह, डॉ संघर्ष सिंह सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
टेबल टेनिस व शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
24
previous post