रूदौली। हाइवे के किनारे खड़ी मारुति वैन में पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर ने टक्कर मार दी। हादसे लगभग एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी बनीकोडर भेजवाया जहाँ एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना बाराबंकी व अयोध्या जिले के सीमा के समीप स्थित पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफ पुर गंगरेला गांव के मोड़ की है।बताया जाता है कि अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही ओमनी मारुति पर सवार लोग गंगरेला मोड़ के पास खड़े होकर कुछ लोग लघुशंका करने लगे तभी पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर मारुति ने ओमनी मारूति में जोरदार टक्कर मार दी ।हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए।बताया जाता है सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर गोरखपुर से सम्भल जा रहे थे। पटरंगा कार्यवाहक थानाध्यक्ष दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि घायलों भीम प्रकाश लगभग 38 वर्ष ,दिनेश कुमार लगभग 30 वर्ष,पप्पू सिंह 35 वर्ष ,मनोज कुमार लगभग 49 वर्ष,सौदान सिंह 45 वर्ष लक्ष्मी लगभग 20वर्ष निवासी ग्राम पाचक थाना बनिकोठर जिला सम्भल ।घायलों में दिनेश की हालत गम्भीर बताई जा रही है।वही डिजायर पर सवार सरोज यादव व संजय कुमार निवासी ग्राम बार पोस्ट तारा खुर्द थाना माली पुर जनपद अंबडेकर नगर को भी चोटे बताई जा रही है।पटरंगा थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाह की जाएगी।
मारुति वैन में स्विफ्ट डिजायर ने मारी टक्कर, दर्जनों घायल
16