-लगाए भारत माता की जय के नारे
अयोध्या। देश की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को रिकाबगंज चौराहे पर उत्सव का माहौल बनाया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मिठाई बांटकर सेना के शौर्य व साहस को सलाम किया तथा पूरे जोश के साथ “भारत माता की जय“, “वंदे मातरम्“ और “जय हिन्द“ के नारे लगाए।
जिलाध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वीरता और रणनीतिक दक्षता का प्रमाण है। हमारे जवानों ने देश के दुश्मनों को करारा जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के प्रति एकदम सजग और सक्षम है।“ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “यह अभियान हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है। हमने रिकाबगंज चौराहे पर मिठाई बाँटकर आमजन के साथ इस विजय को साझा किया है। हम सभी जवानों के साहस, संयम और समर्पण को नमन करते हैं।“
इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लहराकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और आम जनमानस से सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करने की अपील की। मौके पर अशोक कुमार शर्मा, मृत्युंजय श्रीवास्तव, रीना सिंह, मीना सिंह, अंकित सोनकर, दीपक भट्ट, शेर बहादुर सिंह, रमेश शास्त्री, विजय शकर पाण्डेय, प्रदीप पाठक, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।