अयोध्या। संगम कला ग्रुप, बेगम अख्तर अखिल भारतीय संगीत कला अकादमी व विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की गई जिसमें संगम कला ग्रुप के अयोध्या चैप्टर के कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश सिंह, सचिव कंचन कनौजिया, सदस्य श्याम पाठक, शिवेंद्र त्रिपाठी, संगीत आहूजा, वरुण कनौजिया, तरुण कनौजिया मौजूद रहे। इस मौके पर बताया गया कि आने वाली 21-22 सितंबर को डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में संगम कला ग्रुप के द्वारा सुरतरंग प्रतियोगिता का ऑडिशन लिया जाएगा जो कि नेशनल स्तर का है यहां से चयनित बच्चों को दिल्ली में प्रतिभाग के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल ऑल इंडिया स्तर का होगा। फार्म मिलने का स्थान पंडित वस्त्रालय चैक बजाजा फैजाबाद। कनौजिया ड्राई क्लीन नाका हनुमानगढ़ी पर उपलब्ध है इसके अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में संगम कला ग्रुप के टीम पहुंचकर उक्त कार्यक्रम के बारे में बताएगी। विद्यालयों में संगीत में रुचि लेने वाले बच्चों को प्रतिभाग करने के लिए विद्यालय परिवार व उनके अभिभावक 21 -22 सितंबर को जरूर भेजेंगे । बताते चलें कि 2017 में शहर के वरुण कनौजिया ऑल इंडिया विनर घोषित किए गए थे एवं 2018 फैजाबाद चैप्टर जो कि अयोध्या हो गया है बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्राप्त किया था इस वर्ष भी हम लोगों की मेहनत रंग लाएगी और पुनः बेस्ट चैप्टर के साथ हम अपने टीम से विनर घोषित कराने का कार्य करेंगे । हम अपने बच्चों से आशा करते हैं वह संगीत के 11 लाइन को मजबूती से कंठस्थ करें और अच्छी प्रतिभाओं को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकेगा संगीत के क्षेत्र से बहुत से से नाम है जोकि संगम कला ग्रुप से जुड़े हैं जिसमें से प्रमुख रूप से सोनू निगम श्रेया घोषाल पीनाज मसानी जी सहित दर्जनों ऐसे कलाकार हैं जो आज विश्व स्तर पर जाने पहचाने जाते हैं। इस वर्ष कोर कमेटी में तय किया है कि समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से पांच पांच व्यक्तियों को संगम कला ग्रुप एवं डॉ राममनोहर लोहिया अखिल भारतीय बेगम अख्तर संगीत कला अकादमी की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा समाज सेवा ,शिक्षा क्षेत्र ,पत्रकारिता क्षेत्र, वह समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले साथ ही में प्रबुद्ध लोगों को भी सम्मान देने का कार्य किया जाएगा। आप सभी से गुजारिश है अधिक से अधिक संख्या में ऑडिशन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे। यह प्रतियोगिता तीन कटेगरी में होगी। जिमसें 5 वर्ष से 12 तक सबजूनियर और 12 से 18 वर्ष तक जूनियर एवं 18 से 20 वर्ष तक सीनियर फिल्मी और नॉन फिल्मी वर्ग में होगी। यह जानकारी संगम कला के प्रवक्ता जर्नादन पाण्डेय बब्लू पण्डित ने दी।
सुरतरंग प्रतियोगिता का सितम्बर में होगा आयोजन
9
previous post