-घेराबंदी के दौरान जहरीले जंतु ने सिपाही को डसा
बीकापुjर। कोतवाली क्षेत्र के मजरुद्दीनपुर गाव में स्वाट टीम अपराधी पकड़ने के दौरान मुश्किल में फंस गई। गन्ने के खेत मे घेराबंदी के दौरान सिपाही जहरीले जंतु का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चौरे बाजार से खजुरहट की तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहे अपराधी को पकड़ने के लिए अयोध्या स्वाट टीम मजरुद्दीनपुर गांव पहुंची थी। तभी अपराधी को शंका होने पर वह बाइक की गति तेज करते हुए गोलाबाजार क्रासिंग के किनारे अयोध्या की तरफ भागना शुरू कर दिया।
इतने में ट्रेन भी आ गई। बदमाश अपने को पुलिस से घिरता देख बाइक छोड़कर पास स्थित विष्णु मोहन यादव के गन्ने के खेत में घुस गया। यह देखते ही स्वाट टीम की पुलिस भी तालाश के लिए जैसे गन्ने के खेत में पहुंची। तभी जहरीले जंतु ने सिपाही अजय सिंह को काट लिया। यह देख स्वाट टीम और बीकापुर कोतवाली पुलिस घायल सिपाही को सीएचसी बीकापुर ले गई। जहां चिकित्सक अनुराग गुप्ता के द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत बिगड़ते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं भाग रहे अपराधी की क्षतिग्रस्त स्पेलडर बाइक कब्जे में लेकर पुलिस लौट गई।जबकि कोतवाली पुलिस इस मामले मे कुछ बोलने को तैयार नही है।