सोहावल । सोहावल के नव नियुक्त उप जिलाधिकारी स्वप्निल कुमार यादव ने आज सुबह 10 बजे अपना कार्यभार संभाल लिया। यहां पर एस डी एम पद पर तैनात रहे अशोक कुमार शर्मा का ट्रांस्फर अमरोहा जिले के लिए हो गया था। जिन्हें कल डी एम अनुज कुमार झा ने रिलीव करके सोहावल में ही एस डी एम न्यायिक पद पर तैनात रहे स्वप्निल कुमार को एस डी एम सोहावल के पद पर तैनाती दी हैद्य जौनपुर के मूल निवासी स्वप्निल कुमार 2016 बैच के पी सी एस अधिकारी हैं। पिछले डेढ़ वर्ष से अयोध्या जनपद में तैनात रहकर खण्ड विकास अधिकारी बीकापुर पद का बखूबी से निर्वाहन कर चुके हैं। श्री यादव ने बताया कि फरियादियों को त्वरित वा न्याय संगत राहत देना प्राथमिकता में शामिल होगा।
30