समारोहपूर्वक मनी स्वामी विवेकानन्द की जयंती
अयोध्या। विश्व पटल पर सनातन धर्म और संस्कृति के अमर पुरोधा स्वामी विवेकानंद की जयंती कायस्थ सेवा समाज द्वारा गोपालपुर में पुरे हर्षोउल्लास के साथ मनाई गयी । इस अवसर पर कार्यकम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव एवं संयोजक अरुण श्रीवास्तव के द्वारा माल्यार्पण करके की गयी। सभा को सम्बोधित करते अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि सनातन धर्म को पुरे विश्व में पहचान दिलाने वाले कायस्थ शिरोमणि स्वामी विवेकानंद युवाओ के प्रेरणापुंज हैं,कायस्थ युवाओ में ऊर्जा का संचार करते हुआ उन्होंने स्वामी विवेकनन्द के मूलवाक्य ( उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य को प्राप्त न कर लो ) को चरितार्थ करने कि अपील की। संगठन के संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के साहित्य को पढ़ने तथा उसे जीवन में अनुसरण करने की अपील की। मंच का कुशल सञ्चालन संगठन के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने किया !इस अवसर पर युवाओं के लिए कायस्थ सेवा समाज द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी कार्यकम का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया । इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव महासचिव संजय श्रीवास्तव कार्यकारी महामंत्री अभय सिन्हा कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव युवा सदस्य अर्पित श्रीवास्त्व तथा गोपालपुर के समस्त गणमान्य कायस्थ उपस्थित रहे ।