-स्वच्छता हम सभी का नैतिक दायित्व : मण्डलायुक्त
अयोध्या। गुरूवार को ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ के अंतर्गत सिविल लाइन स्थित आयुक्त कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंडलायुक्त द्वारा उपस्थित आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी।
उल्लेखनीय है कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ इस विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत 17 सितम्बर 2024 से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत श्रमदान, कुण्डों एवं तालाबों की सफाई, प्राचीन धरोहरों एवं विरासतों, बाजारों एवं व्यवसायिक क्षेत्रों, ढाबो राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों आदि क्षेत्रों में वृहद स्तर पर साफ सफाई, मलिन बस्तियों में साफ सफाई एवं 26 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक 24’7 निरन्तर 155 घंटे की साफ-सफाई का कार्यक्रम नियत है, जो नियमित रूप से चलाया जा रहा है।
आयुक्त कार्यालय में स्वच्छता शपथ के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजय कांत सैनी, नगर आयुक्त/ सी0ई0ओ0 अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद संतोष कुमार शर्मा, अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी,संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार, अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।