मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के धनैचा गांव में साथियों के साथ मछली मारने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनैचा के पूरे पासिन गांव में (37) वर्षीय युवक अरविंद कुमार अपने ननिहाल में रहता था। बताया जाता है कि बीते मंगलवार को अरविंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर धनैचा एवं उपाध्यायपुर गांव की सीमा से होकर जाने वाले गंदे नाले में मछली मारने के लिए विद्युत मोटर लगाकर नाले के कुछ हिस्से का पानी निकाल रहा था।
प्राप्त समाचार के अनुसार मोटर चलाने के लिए उसने लगभग 300 मीटर दूरी से तार बिछाकर विद्युत आपूर्ति का सिस्टम बनाया था। मंगलवार की देर शाम तक जब पानी नहीं सुखा तब वह मोटर लगाकर अपने घर चला आया था। बुधवार की प्रात करीब 7 बजे वह अपने अन्य तीन साथियों के साथ मछली मारने के लिए अपने घर से निकला था। गंदे नाले के पास पहुंच कर उसने मोटर का तार हटाना शुरू किया था कि अचानक वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया और वही मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसके पैतृक गांव उमरी का पुरवा सोहावल से उसके परिवारी जन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया। सूचना पाकर कुमारगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया। फिलहाल युवक की मौत के रहस्य का पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उठ सकेगा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Milkipur मछली मारने गए युवक की संदिग्ध मौत
Check Also
शिक्षा से ही देश का विकास संभव : राजीव रत्न सिंह
-कैंप में दिव्यांग बच्चों को बांटे गये निःशुल्क उपकरण मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट …