अयोध्या। जनपद के रामघाट हाल्ट स्टेशन ओवर ब्रिज के पास एक युवक की मंगलवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गई। मामले की खबर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रकरण के विभिन्न पहलुओं को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया गया कि मंगलवार को प्रेमी युगल अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामघाट हाल्ट स्टेशन के निकट स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर बैठे हुए थे। आशंका है कि इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और ओवर ब्रिज पर मौजूद 27 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से टकराने के बाद वह नीचे गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक की मंगेतर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। मृतक युवक उत्कर्ष अग्रवाल जनपद के रुदौली कोतवाली क्षेत्र स्थित रुदौली कस्बे का रहने वाला था। वाह जिला मुख्यालय क्षेत्र में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आया था और मंगलवार को अपनी मंगेतर के साथ रामघाट हाल्ट स्टेशन ओवर ब्रिज पर गया था।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि रामघाट हाल्ट क्षेत्र में ट्रेन हादसे से एक युवक की मौत की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पूरे मामले की व्यापक छानबीन कराई जा रही है।
Tags ayodhya रामघाट हाल्ट रामघाट हाल्ट पर युवक की संदिग्ध मौत
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …