अयोध्या। श्री श्री जगतगुरु शंकराचार्य महा संस्थानम दक्षिणान्नाय श्री शारदापीठम, श्रृंगेरी, कर्नाटक, की अयोध्या शाखा, स्थित मन्दिर सुन्दर सदन, रामकोट, अयोध्या के प्रबन्धन हेतु जिले के वरिष्ठ पत्रकार व भगवत प्रेमी सुशील कुमार पांडेय को जगतगुरु शंकराचार्य श्री-श्री भारती तीर्थ महास्वामी व श्री-श्री विधु शेखरा भारती, श्री श्रृंगेरी शारदा पीठम चैरिटेबिल ट्रस्ट, श्रृंगेरी कर्नाटक के आर्शीवाद से ट्रस्ट के सी.ई.ओ. वी. आर. गौरी शंकर (पदमश्री पुरुस्कृत) ने शाखा प्रबन्धक नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि श्री-श्री जगतगुरु शंकराचार्य महासंस्थानम दक्षिणन्नाय, शारदापीठम ने मन्दिर सुन्दर सदन में माँ शारदम्मा देवी व आदि गुरु शंकराचार्य की स्थापना करने तथा वेद अध्ययन व अन्य धार्मिक कृत्यों के साथ मन्दिर सुन्दर सदन को अन्य रूप वो पुर्नस्थापना कर प्रभु श्री राम जानकी की सेवा करने का संकल्प लिया है।