अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय को सामाजिक सद्भावना के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रयागराज स्थित आनन्द भवन के समीप आयोजित समारोह में “प्रयाग गौरव सम्मान प्रदान किया गया। मकरसंक्रांति के अवसर पर आयोजित समारोह का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता, शायरा रजिया सुल्तान ने किया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति राजीव नारायण मेहरोत्रा तथा न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह द्वारा प्रदान किए गए सम्मान के कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कमिश्नर आर एस वर्मा ने किया। समारोह में मुख्य अतिथियों ने देश की एकता अखंडता को महत्वपूर्ण बताते हुए इसके संरक्षण के लिए प्रत्येक देशवासियों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि समाज और देश हित के लिए कार्य करने वाले सराहनीय है। प्रयाग गौरव सम्मान प्राप्त करने के अपने संबोधन में शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र की मजबूती का रहस्य क्रांतिकारी आन्दोलन के इतिहास में छिपा है। शहीदों और बलिदानियों की शहादत को पढकर ही देश और भारतीय समाज को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अशफ़ाक़ बिस्मिल की दोस्ती दुनिया में सांप्रदायिक एकता की मिसाल और मशाल दोनों हैं। इसको दिल में रखकर कोई भी फैसला देश और समाज के खिलाफ नहीं हो सकता हैं।
समारोह में अयोध्या के सलाम जाफरी, वरिष्ठ शिक्षक नेता शशिकांत पाण्डेय, विकास सोनकर, उत्कर्ष पाण्डेय, अंकित पाण्डेय ने भी समारोह में शामिल होकर सम्मानित होने वालों को बधाई दिया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान सूर्यकांत पाण्डेय को मिला प्रयाग गौरव सम्मान
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …