बीकापुर। विकासखंड मसौधा अंतर्गत निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल सिडहिर का जेबीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने औचक निरीक्षण कर उसमें मिली कमियों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को विकास खंड की निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल सिडहिर का वहां के संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्री वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पशु शेड अर्ध निर्मित पाया गया जिसे ठंड मौसम में अति शीघ्र पूर्ण करने, भूसा घर एवम गोवंश आश्रय स्थल में पशु उपचार हेतु केज बनवाने का भी निर्देश दिया।
जेबीडीओ श्री वर्मा ने पशुओं के उपचार हेतु सभी को गोआश्रय स्थल के एक किनारे पर पशु उपचार केंद्र जहां कम से कम तीन – तीन केज बनवाने का निर्देश दिया। गोवंश आश्रय स्थल सिडहिर में वर्तमान में 54 गोवंश पाए गए जिसमें 19 नर एवम 35 मादा बताए गए। लगभग 20 कुंटल भूसा गोवंश आश्रय स्थल में रखा पाया गया। संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्री वर्मा द्वारा सिडहिर के पश्चात गोवंश आश्रय स्थल दौलतपुर का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें 159 गोवंश पाए गए, साफ सफाई एवम भूसा- चारे एवम पानी की व्यवस्था अच्छी पाई गई यहां लगभग 25 कु. भूसा रखा पाया गया।
यहां भी सचिव से अविलंब पशु उपचार केंद्र जिसमें कम से कम 3 केज बनवाने का निर्देश दिया। गोवंश आश्रय स्थल पर निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी संतोष कुमार पांडे, नरेंद्र कुमार पांडे ब्लॉक टी ए अनिल कुमार यादव सचिव अखिलेश कुमार सिंह एवम सोनम गुप्ता सहित ग्राम प्रधान मंसाराम निषाद, मो. नईम खान उपस्थित रहे।