-बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए सूरज चौधरी ने सपा से भी दिया इस्तीफा
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के शिवनगर कालोनी में कभी बंगाली तांत्रिक के नाम से मशहूर रहने वाले सूरज चौधरी अब मिल्कीपुर विधान सभा का उप चुनाव लड़ने का मन बना चुके है। सूरज चौधरी पहले भी बहुजन समाज पार्टी से विधासभा चुनाव की दावेदारी कर चुके हैं हालांकि बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था और अवधेश प्रसाद के साथ विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव में साथ रहे।
अब जब अवधेश प्रसाद सांसद निवार्चित हो गये तो उन्होंने अपने बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिला दिया जिससे नाराज सूरज चौधरी ने रविवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि वह भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी के सम्पर्क में हैं और उसी से मिल्कीपुर विधान सभा का उपचुनाव लड़ना चाह रहे हैं।
-भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर की आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी
शाने अवध होटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में सासंद अवधेश प्रसाद पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सपा सूरज चौधरी ने कहा कि सपा प्रत्याशी का मिल्कीपुर में कोई वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद खुद की जीत बताते और कार्यकर्ताओं की आलोचना कर रहे।
बताया जा रहा कि वर्ष 2022 में हुए मिल्कीपुर विधान सभा से चुनाव में जीत के पीछे सूरज चौधरी ने अहम भूमिका निभाई थी और उसी समय अवधेश प्रसाद ने सूरज को आगे होने वाले मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा से चुनाव लड़ाने का वादा किया था। जबकि सांसदी जीतने के बाद वह अपने वादे से मुकर गए और अपने पुत्र अजीत प्रसाद को टिकट दिलाकर परिवारवाद की राजनीति किया है। जिससे हमें और साथी कार्यकर्ताओं को नाराज कर दिया।
सूरज चौधरी का दावा है कि फिलहाल चुनाव नहीं लड़ रहा हूं जबकि साथियों ने भीम आर्मी से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया हैं और जीत का भी भरोसा दिला रहे हैं। फिलहाल मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत को हराने में भूमिका निभाएंगे। शहर के शिव नगर कालोनी निवासी सूरज को बंगाली तांत्रिक के नाम से लोग जानते हैं। सपा से पहले वे बसपा में थे। सूरज बताते हैं कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बसपा ने टिकट दिया था जो पैसे के चलते बाद में टिकट कट गया था। जिसके बाद मैने सपा में रहकर अवधेश प्रसाद का साथ देकर उन्हें जीत दिलाई थी। कहा कि मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा को हराने में मेरी अहम भूमिका रहेगी।