भाजपाईयों ने पार्टी कार्यालय पर सामूहिक रूप से देखा सुप्रीम कोर्ट का फैंसला
अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को भाजपा कार्यालय में सामूहिक रुप से देखा गया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यह फैसला देश व दुनिया की अपेक्षा पर खरा उतरा है। इसको किसी की हार या जीत के रुप में नहीं देखना चाहिए। अयोध्या का सेवक होने के नाते पूरे देशवासियों से शांति व सौहार्द का वातावरण कायम रखने की अपील करता हूं।
उन्होने कहा कि फैसले पर अयोध्या के संतो ने सुप्रीम कोर्ट को साधूवाद दिया है। अयोध्या की जनता इस निर्णय को सहजता व सद्भाव के साथ स्वीकार कर रही है। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी विषयों पर गहनता से विचार करके निर्णय दिया है। निर्णय कि उपरान्त शांति, सद्भाव व समरसता कायम रहना चाहिए। इस अवसर पर संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, मुन्ना सिंह, रमेश सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, पवन चौरसिया, शम्भू सिंह, विजेन्दर सिंह, अनूप रानू, दिवाकर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कैम्प कार्यालय में भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रुप से सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसलें को देखा। ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से जनता की अपेक्षा के अनुरुप निर्णय दिया है। इस निर्णय से न तो किसी की हार हुई है और न किसी की जीत। सभी पक्ष इस निर्णय को स्वीकार कर रहे है।
उन्होने कहा कि अयोध्या के लोगो के सदा शांति व सद्भाव का परिचय दिया है। सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए सभी साथ खड़े है। एकता व समरसता का परिवेश हर ओर न नजर आ रहा है।