नागरिकता संशोधन एक्ट को स्वतः सज्ञान में ले सर्वोच्च न्यायालय : जयशंकर पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा -डा. भीमराव अम्बेडकर के द्वारा प्रस्तुत संविधान की प्रस्तावना को मोदी सरकार ने कर दिया है खारिज

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं प्रदेश सचिव जयशंकर पाण्डेय ने बताया है कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 15वीं जयन्ती के अवसर पर नागरिकता संशोधन विधेयक देश में लागू करके डा. भीमराव अम्बेडकर के द्वारा प्रस्तुत संविधान की प्रस्तावना को मोदी सरकार ने खारिज कर दिया है जिससे लोकतंत्रत की आत्मा मर गयी, मौजूदा सरकार किसी भी तरह से समाज के एक वर्ग को खुश रखना चाहती है और सरकार का यह संदेश बहुधर्मी समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। जिस अयोध्या फैजाबाद में अमर शहीद अशफाक उल्ला खां ने देश की आजादी के लिए फांसी के तख्ते को चूमा, मौलबी अहमद शाह ने 1857 के गदर का नेतृत्व करते हुए शहजहांपुर में अंग्रेजो से गला कटा दिया, जिस धरती पर महाकवि रसखान ने काग के भाग कहां कहीयो हरी हाथ ले गयौ माखन रोटी को गाया, जहां मौलाना हसरत मोहानी ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया वाराणसी में बिस्मिल्ला खां ने बाबा भोलेनाथ के दरबार में शहनाई बजाई। बेग अख्तरी बाई ने अवध की धरती पर होली का गीत गाया वीर अब्दुल हमीद और विर्गेडियर उस्मान ने देश की सीमा की रक्षा करते हुए जान दी और भारत मां के चार सिपाही हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख इसाई की सम्पूर्णता को इस विधेयक ने नष्ट कर दिया है। आज आसाम, मेघायल, त्रिपुरा जल रहा है हजारों की संख्या में लोग सड़क पर आ गये हैं। चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस अकादमी की परेड़ का दौरा निरस्त कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी और जापान के राष्ट्रपति की सम्भावित वार्ता आसाम के आन्दोलन के कारण स्थगित कर दी गयी और पूरा पूर्वोत्तर भारत आज संगीन के साये में जी रहा है। पूरा देश बेकारी, बेरोजगारी, महंगाई की चपेट में है। उद्योग धंधों की चिमनिया बंद हो गयी हैं अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट से हजारों करोड़ की कटौती की जा रही है और सच बोलने वाले को देशद्रोही करार दिया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने देश की सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि नागरिकता संशोधन एक्ट को स्वतः संज्ञान में लेकर ही राष्ट्रहित में इस एक्ट को समाप्त कर दें इस एक्ट को समाप्त कराने के लिए देश के लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोगों को संघर्ष करना चाहिए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya