रुदौली। तहसील परि सर से आपूर्ति परिवार के संयोजन में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसे एसडीएम ज्योति सिंह व पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया। रुदौली नगर होते हुए भक्त नगर चैराहा, बाबा बाजार चैराहा, चन्द्रामऊ, सैदपुर होते हुए कामाख्या मंदिर पर रैली का समापन हो गया। इस दौरान सभी चैराहों पर रुक कर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कामाख्या मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में रैली निकाल कर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। एसडीएम ज्योति सिंह, पूर्ति निरी क्षक विनोद यादव, क्षेत्रीय खाद अधि कारी व राज स्व कर्मियों के अलावा आपूर्ति परिवार के समस्त सम्मानित कोटेदार रैली में मौजूद रहे।
आपूर्ति परिवार ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
9
previous post