पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 13 से 16 नवंबर तक सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी

सुलतानपुर।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सुल्तानपुर पहुंच गए हैं।सीएम के पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक समेत पदाधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। इस दौरान वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी समीक्षा बैठक स्थल पर डीएम रवीश गुप्ता और एसपी विपिन मिश्र समेत अन्य अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. दूसरी तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेनों ने करतब दिखाया।

इस दौरान देखने वालों की भी भारी भीड़ जमा रही।दरअसल, सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ की तैयारी पूरी कर ली गई है।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 13 नवंबर से 4 दिन तक सुखोई और मिराज जैसे युद्धक विमान उड़ान भरेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 16 नवंबर को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।एक्सप्रेस-वे एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग के लिए भारतीय वायुसेना के 5 बड़े एयरबेस से करीब 30 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। रक्षा सूत्रों के मुताबिक 16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एयरफोर्स के सुखोई-30 एमकेआई, सी-130 जे सुपर हरक्युलिस जैसे विमान लैंड करेंगे।एक्सप्रेस-वे पर ‘टच एंड गो’ ऑपरेशन के दौरान कई सुखोई लड़ाकू विमान लैंड करते ही वापस टेक ऑफ करेंगे।

लड़ाकू विमान से आ सकते हैं मोदी-राजनाथ

राजस्थान के बाड़मेर की तरह यहां भी सीधे ही एक्सप्रेस-वे के रनवे पर सुपर हरक्युलिस में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लैंड करने की संभावना है। ये गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेंगे।लगभग 20 लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 16 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण,गाजीपुर के किसानों में खुशी की लहरआस पड़ोस के खेतों को खाली करा लिया गया है।जिला पंचायत राज विभाग को आने वाले दर्शकों को बैठने के लिए प्रबंध करने के निर्देश जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की तरफ से दिए गए हैं।वायुसेना के अधिकारी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयरस्ट्रिप पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya