बीकापुर। एक ही दिशा से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से प्रभारी निरीक्षक बीकापुर की बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी तथा उसके अंदर में सवार एक दरोगा सहित दो सिपाही घायल हो गये।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी हाइवे मार्ग पर बीती रात खजुरहट की तरफ से बीकापुर की तरफ आ रही एक किसान की गन्ना लदी ट्रेक्टर-ट्राली केएम शुगर मिल मोतीनगर मसौधा ले जाते समय बिलारी माफी के पास एकाएक ट्राली का पिछला पहिया निकल गया पीछे से आ रही प्रभारी निरीक्षक की बोलेरा गाडी में सवार दरोगा थीरेन्द कुमार आजाद व सिपाही शैलेश सिंह, संजय यादव चपेट में आने से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दरोगा थीरेन्द कुमार आजाद को गम्भीर चोटें आने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक बीकापुर इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि गस्त से वापस लौटते समय यह सड़क दुर्घटना हुई है। फिलहाल सभी चोटहिल का उपचार होने के बाद अपने आवास पर पहुंच कर आराम कर रहे हैं।
13