रुदौली। कोतवाली क्षेत्र के बनगांवा व मुश्काबाद गांव के निकट बीती रात गांव के बाहर खेतो में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व लगभग 6 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बनगावां निवासी किसान रामराज रौजागांव चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति के लिए गुरुवार को कटाई करने के बाद गांव के ही गया प्रसाद यादव की भाड़े ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लोड कराकर भोर में चीनी मिल ले जाने के लिए ट्राली खेत में ही खड़ी कर दी थी। बीती रात अज्ञात कारण से खेत में गन्ना की सूखी पत्ती में आग लग गई जो पूरे खेत में फैल गई। आग में गन्ना लदी ट्राली सहित किसान रामराज का लगभग दो बीघा व बगल में स्थित मुस्काबाद निवासी सालिकराम साहू ने 4 बीघा गन्ना लगा रखा था जो गन्ना के जूस का ठेला लगाता है उसी से परिवार का जीवन यापन करता है। आग की चपेट में आकर सब जलकर राख हो गया। क्षेत्रीय लेखपाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि फसल के क्षति का आकलन कर रिपोर्ट एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह को सौंप दी गई।
7