-भाकियू प्रदेश सचिव ने रौजागांव चीनी मिल पर देखी अनियमित्ता
रुदौली। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे ने रौजागांव चीनी मिल पर रात लगभग 11ः12 के बीच पहुंचकर मिल गेट पर हो रहे गन्ने की तौल की घटतौली, सुविधाओं तथा गन्ना पर्चियों में हो रही अनियमितताओं तथा सरकार द्वारा नया गन्ना मूल्य निर्धारित किए जाने को लेकर जीएम केन इकबाल सिंह ( रोजा गांव) से पहुंचकर जानकारी ली गई दिनेश दुबे ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का गन्ने की लागत तो बड़ी परंतु नई दर अभी तक निर्धारित नहीं किया गया सरकार चुनाव आने के पहले इतना आडंबर फैलाती है की किसान भ्रमित हो जाता है और उसका लाभ उठा भोले किसानों को ठग कर शासन सत्ता का लाभ उठाते हैं ,मिल पर कैंटीन की व्यवस्था तो है परंतु रैन बसेरा के नाम पर किसानों के रुकने के लिए कोई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है न तो गद्दा है ना कंबल है न फर्स्ट एड की कोई व्यापक व्यवस्था दिखाई पड़ी रात में घटतौली आम बात हो गई है कोई सुनने वाला नहीं है
यदि किसान घटतौली की बाबत आवाज उठाता है तो मिल पर तैनात गुंडा तत्व किसानों से मारपीट कर आवाज दबाने का प्रयास करते हैं गला मांगने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले गन्ने की पत्ती का बन्धन खुलवा ते हैं तथा प्रति कुंटल 1 किलो की कटौती करते हैं इस तरह किसानों को शोषण का शिकार होना पड़ता है पेड़ी गन्ना की पर्ची यों में सात बैलगाड़ी के बाद एक ट्राली की पर्ची मिलती है और वर्तमान में जिस व्यवस्था के तहत लोगों की पर्चियां बनाई गई हैं तो किसानों का पेडी खेत दिसंबर के महीने में अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह में नंबर आने से किसान गेहूं नहीं बो सकता किसान को हर तरफ से क्षति हो रही है
सरकार सिर्फ टीवी व समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार पर पैसा लगा कर भ्रम फैला रखा है किसान गरीब होता जा रहा है सरकार द्वारा कृषि कानून पर हो रहे आंदोलन में यह विश्वास दिलाया गया था की कृषि के सुधार हेतु कानून में सुधार किया जाएगा परंतु अब सरकारी सिर्फ शासन सत्ता पाने के लिए मेगा शो कर नेता विरोधियों की खरीद-फरोख्त में व्यस्त है किसानों से कोई मतलब नहीं है व्यापारियों के साथ पूरी तरह से खड़ी होकर देश में पुनः ईस्ट इंडिया राज कायम करना चाहती है आमजन को पूजी पतियों का गुलाम बनाकर राज करने की मंशा भारतीय किसान यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी जल्द ही बड़ा आंदोलन करके सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी तथा मिल प्रशासन को चेतावनी जारी करते हुए कहा की घटतौली तथा शोषण तुरंत बंद किया जाए संपूर्ण गन्ने का भुगतान बिना कटौती किया जाए। चीनी मिल में प्रदर्शन के समय महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह के अलावा विकास सिंह गन्ना प्रबंधक, अनिल शुक्ला वरिष्ठ उप गन्ना प्रबंधक आदि उपस्थित थे।