अयोध्या। रुदौली क्षेत्र के रहीमगंज में मौलवी रहीम अली की मजार पर हो रहे उर्स में समाजसेवी राजन पांडे ने भागीदारी कर वहां पर मौजूद सूफी संतों का आशीर्वाद लिया वहीं कमेटी द्वारा श्री पांडे को सम्मानित भी किया गया। समाजसेवी ने कमेटी को सुचारू रूप से संचालन हेतु 5100 रुपए प्रदान किया। उसके उपरांत यादवपुर ग्राम सभा में चल रही रामलीला में पहुंचकर वहां पर उपस्थित सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया वह कमेटी को 2100 की राशि उपलब्ध कराई एवं वहां पर उपस्थित सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों से अपील किया कि अगले माह राम जन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने वाला है आप सभी सम्मानित भाई बुद्धि विवेक आपसी भाईचारे के साथ जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला है उसका सम्मान कर उसमें सहयोग करना चाहिए वह मंदिर के पक्ष में आए चाहे मस्जिद के पक्ष में आए आपसी भाईचारा किसी भी सूरत में ना बिगाड़े हैं क्योंकि यह समाज में लाशों पर राजनीति करने वाले लोग किसी भी सूरत में हमारे आपके भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं हमें आपको अ सावधान रहने की जरूरत है यदि कोई हमारे आपके बीच में मतभेद पैदा करता है तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दीजिए माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को दीजिए डायल हंड्रेड पर दीजिए किसी भी सूरत में ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाए। इस मौके पर विमलेश शुक्ला भोजपुरी के गायक समीर खान उज्जै अहमद, कासिम, तालिब, श्यामू वर्मा, सुरेश मास्टर, राम चंद्र निषाद, विकास, अभिषेक इंद्रभान, मनीष वर्मा कन्हैयालाल संतोष मोरिया पिंकू अनिल मिश्रा मोंटी शुक्ला आशीष पांडे आलोक पांडे प्रदीप रावत राकेश निषाद अंकित पांडे सोनू तिवारी मनीष चौबे आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli उर्स में समाजसेवी राजन पाण्डेय को सूफी संतों ने दिया आर्शिवाद समाजसेवी राजन पाण्डेय
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …