अयोध्या। कोऑपरेटिव बैंक इंम्पलाइज यूनियन उ.प्र. की 28 वीं साधारण परिषद की बैठक में संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इस मौके पर कराए गए चुनाव में अयोध्या जनपद के सुधीर सिंह को एक बार फिर से प्रांतीय महामंत्री चुना गया है। बैठक लखनऊ स्थित सहकारिता भवन में आयोजित की गई।
इस बैठक में मुजफ्फरपुर के राजकुमार शर्मा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। कोऑपरेटिव बैंक इम्पलाइज यूनियन की 28 वीं साधरण परिषद की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम व विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय शामिल हुए। चुनाव कार्यकारिणी के लिए 65 लोगों को चुना गया।
इस मौके पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें जिला सहकारी बैंकों का आपस में विलय व कर्मचारियों का नियत समय पर वेतन पुनरीक्षण शामिल रहा। बैठक में प्रदेश के सभी जनपदों से कर्मचारी शामिल हुए।