लाखों के कपड़े राख की ढेर में तब्दील
अयोध्या। कोतवाली नगर के रिकाबगंज नियावा रोड पर एक रेडीमेड शॉप में बृहस्पतिवार को अचानक आग लग जाने से लाखों के कपड़े राख की ढेर में तब्दील हो गए। घटना बृहस्पति सुबह की है। कुछ लोगों की नजर दुकान के अंदर से निकल रहे धुंए पर गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी दुकान धू धू कर जलने लगी।
आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। शोर मचाते हुए बुझाने की कोशिश शुरू किए। पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। देखते देखते दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि उसके पास जाने की कोई हिम्मत नही जुटा पा रहा था। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिसकी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बहराल आग की वजह से सिर्फ एक ही दुकान का नुकसान हुआ है। इससे पहले कि आग और जाता है बढ़ती उस पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि जैसे ही हमें आग की सूचना मिली तुरंत मौके पर दमकल की 3 गाड़ियों को भेजा गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।