जिलाधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव
अयोध्या। जनपद के तहसील सोहावल की ग्राम पंचायत खिरौनी को नगर पंचायत सुचित्तागंज तथा तहसील मिल्कीपुर की ग्राम सभा बवां को नगर पंचायत कुमारगंज के नाम से सृजित किए जाने हेतु प्रस्ताव जिला अधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा शासन को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सुचित्तागंज के प्रस्तावित क्षेत्र में ग्राम पंचायत खिरौनी, साल्हेपुर निमैचा, कटरौली, सोहावल, उचितपुर, बिसुनपुर सारा को सम्मिलित करते हुए निर्धारित जनसंख्या 20,000 से अधिक कुल 21,962 है, प्रस्तावित क्षेत्र की आय रू0 30,000 से अधिक है, प्रस्तावित क्षेत्र के 75 प्रतिशत से अधिक लोगो का व्यवसाय कृषि के अतिरिक्त अन्य है, इस क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, विकास खण्ड, तहसील स्थित है, प्रस्तावित क्षेत्र में सड़क व रेल यातायात से जुड़ा है एवं लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, प्रस्तावित क्षेत्र में जुबेरगंज पशुबाजार, कुल 5 इण्टर कालेज, रेलवे स्टेशन, विकास खण्ड सोहावल, तहसील सोहावल, 220 के0वी0 पावर स्टेशन, नर्सिंग होम, सेन्ट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व साधन सहकारी समिति एवं डाकघर आदि स्थित है।
उन्होनें बताया कि कुमारगंज के प्रस्तावित क्षेत्र में ग्रामसभा बवां, शिवनाथपुर, पिठला, अकमा जिसमें राजस्व गांव बवां, शिवनाथपुर, पिठला, अमावांछीटन व अकमा सम्मिलित है को मिलाकर कुल जनसंख्या 20,000 से अधिक (20290) है, प्रस्तावित क्षेत्र की आय रू0 30,000 से अधिक है, प्रस्तावित क्षेत्र के 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का व्यवसाय कृषि के अतिरिक्त अन्य है। इस क्षेत्र में आलू मण्डी, पशु बाजार, मण्डी समिति, जीवन बीमा निगम कार्यालय तथा अकमा इण्डेन गैस एजेन्सी स्थित है, प्रस्तावित क्षेत्र में सड़क यातायात सही है। कस्बा कुमारगंज, अयोध्या (फैजाबाद) से रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, प्रस्तावित क्षेत्र में पुलिस थाना कुमारगंज, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय, रामनेवाज, महाविद्यालय शिक्षण प्रशिक्षण कालेज, आशादेवी महाविद्यालय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, रामचरन इण्टर कालेज, गायत्री विद्यामन्दिर इ0का0, राष्ट्रीय विद्यापीठ इ0का0 रामनेवाज इ0का0, शिव इण्टर कालेज, बलदेव स्मारक इ0का0, ब्लूमिंगबड़ पब्लिक स्कूल व प्रा0वि0 अमावांछीटन शिक्षण संस्थायें स्थित है तथा प्रा0स्वा0 केन्द्र, देव नर्सिंग होम, दुर्गानर्सिंगहोम, डेन्टल क्लीनिक व 100 शैया अस्पताल हेल्थ सेन्टर के रूप में उपलब्ध है। बिजली की समुचित व्यवस्था है तथा 132 के0बी0 पावर स्टेशन स्थित है तथा बैंक आफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, जिला सहकारी बैंक, बड़ौदा उ0प्र0ग्रा0 बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक व डाकघर स्थित है।