अयोध्या। 18 से 22 तारीख तक के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में इंडियन ब्लाइंड एंड डेफ पैरा जूडो एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे फैजाबाद जूडो एसोसिएशन के द्वारा मुस्कान पुनर्वास केंद्र के सब जूनियर एवं जूनियर तथा सीनियर में बालक एवं बालिका मिलाकर २० बच्चे गए थे । जिनके नाम राम कृष्ण ,अनुराग ,आयुष , अमन पाठक, अभिषेक, अमन वर्मा, हरीश शर्मा, आकाश , रजनीश , रितेश, जिग्नेश दीपेश, उत्कर्ष मिश्र, जरीन, रिया , चांदनी, तनुजा , माही आनंद आदि ।जिसमे अनुराग एवं रीतेश को गोल्ड मेडल तथा जरीन खान , अमन वर्मा , उत्कर्ष मिश्र, चांदनी वर्मा , माही आनन्द को ब्रॉन्ज मेडल मिला । कार्यक्रम का समापन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा किया गया, कार्यक्रम समापन के अवसर पर सीनियर आईएएस मुकेश मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। फाउंडर चेयरपर्सन व अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया तथा राष्ट्रीय महासचिव मुन्नवर अंजार द्वारा जूडो एसोसिएशन फैजाबाद को बेस्ट जुडूको अवार्ड प्रदान किया ।अयोध्या पहुंच कर मूक बधिर बच्चे जिलाधिकारी से मिलने हेतु गए । जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में सफलता पाने हेतु एवं 08 मेडल प्राप्त करने पर बधाई दी गई तथा सभी को मिष्ठान वितरित कर बहुत सारा प्यार एवं आशीर्वाद दिया । डॉ0 रानी अवस्थी द्वारा बताया गया की बच्चों की यू0डी0आई0डी0 बनाने में परेशानी हो रही है तो जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीएमओ को निर्देश दिया गया की शीघ्र समस्या का निदान करें। उक्त अवसर पर विधायक रामचंद्र यादव द्वारा भी बच्चों को बधाई दी गई डॉ0 रानी अवस्थी द्वारा जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बच्चों के साथ संस्था के प्रबंधक एवं फैजाबाद जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारी राघवेंद्र अवस्थी एवं शिक्षक लक्ष्य प्रजापति उपस्थित थे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad फैजाबाद जूडो एसोसिएशन मुस्कान पुनर्वास केंद्र
Check Also
जय श्रीराम उदघोष के साथ अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु
-प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार 14 कोसी परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं में खासा …