पांच दिवसीय संत जन्मोत्सव का हुआ समापन
अयोध्या। गुरु के बताए हुए मार्ग से ही सफलता मिलेगी और जीवन में तरक्की और उन्नति का मुकाम हासिल होगा यह उदगार रामनगर कॉलोनी स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम के संत भावन दास ने पांच दिवसीय संत टेऊराम महाराज के जन्मोत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किए उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है मानव जीवन में गुरु का बहुत बड़ा स्थान है गुरु के बिना सब कुछ अधूरा है आश्रम के संत महेंद्र लाल ने समापन अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं से कहा कि ईश्वर व गुरु का जप-तप करने से ही परिवार में तरक्की, उन्नति होती है और परिवार में भाईचारा, आपसी सौहार्द और शांति बनी रहती है प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पांच दिवसीय संत जन्मोत्सव आनंदोत्सव के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया जिस का समापन श्रीमद् भागवत कथा व श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ ,संतों की महा आरती और भजन कीर्तन से हुआ पांच दिवसीय जन्मोत्सव अवसर पर संत टेऊराम का पंचामृत अभिषेक कर नवीन वस्त्र धारण कराए गए इस मौके पर पांचों दिन यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से हिमाचल प्रदेश स्थित शहर धर्मशाला स्वर्गाश्रम से स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने अपनी मधुरवाणी से सत्संग वर्षा की प्रवक्ता ने बताया कि जन्मोत्सव अवसर पर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस वर्ष बाहर से श्रद्धालुओं की सहभागिता नहीं हुई इस कारण बालक बालिकाओं की राष्ट्रीय ऑनलाइन चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 130 शहरों के जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश ,राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर संत टेऊराम का चित्र अपने अपने घर के आगन व घर के अन्य स्थान और आर्ट पेपर पर फूलों व रंगों से बना कर ऑनलाइन प्रविष्टियां भेजी हैं जिसका परिणाम पांच जुलाई गुरु पूर्णिमा के दिन घोषित कर विजेता प्रतिभागियों को उनके शहर में ही बनी सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा