स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को छुपाना चाहती है मौजूदा सरकार : सूर्यकांत पाण्डेय
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के द्वारा आयोजित शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी ने कहा देश का विभाजन धार्मिक आधार पर नहीं हुआ था। इस प्रकार का प्रचार जनता को गुमराह करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा नागरिकता कानून के तहत शहीद परिवार से भी मांगा जाएगा। यह हस्यास्पद स्थित पैदा की जा रहीं हैं। संस्थान द्वारा आयोजित शहादत दिवस समारोह में सुभाष राय, डा असमत मलीहाबादी, निधि सिंह पटेल को “माटी रतन सम्मान“ से नवाजा गया। समारोह में शांति सिंह सहायता, गीता देवी स्मृति निबंध प्रतियोगिता, डा शैलेश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान परीक्षा के विजयी छात्रों को नकद और प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा सरकारें स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को छुपाने के लिए शहीदों को महिमामंडन करने वालों पर अंकुश लगाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि अशफ़ाक़ उल्ला खा जैसे शहीदों की शहादत दिवस समारोह में व्यवधान सोची समझी साज़िश थी। श्री पाण्डेय ने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को क्रांतिकारी आंदोलन के इतिहास से सबक लेकर देश की एकता अखंडता के लिए काम करना पड़ेगा। माटी रतन सम्मान से नवाजे गए सुभाष राय, डा असमत मलीहाबादी, निधि सिंह पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन को आडे़ हाथों लिया और कहा कि इस मामले को देशव्यापी बनाया जाएगा। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा अशफ़ाक़ उल्ला खा की मुर्ति पर माल्यार्पण करके किया गया। नूरुल इस्लाम स्कूल की छात्राओं ने संस्थान का गीता गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी, हमीदा अजीज,कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, मंत्री विश्व प्रताप अंशू, देवेश ध्यानी, विकास सोनकर, मुशीर खान राजू, आदि ने किया। शहादत दिवस समारोह में कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, शीतला पाठक, सुनील पाठक, करन त्रिपाठी, भाकपा माले नेता अतीक अहमद, उमा कांत विश्वकर्मा, शिवम् विश्वकर्मा, बादशाह खान, इन्दु भषण पाण्डेय, जगदीश यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, आदि ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया। प्रतियोगी परीक्षा में कनौसा की छात्रा अदिति ओझा प्रथम, द्वितीय साक्षी जायसवाल, तृतीय स्थान साहबदीन सीताराम स्कूल की जीनत डा शैलेश स्मृति सामान्य ज्ञान परीक्षा में श्रुतिका श्रीवास्तव प्रथम द्वितीय अनुष्का मौर्या,तृतीय मनोहर लाल इंटर कॉलेज के मो सादिक अंसारी को मिला। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने समारोह के बाद शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खा की प्रतिमा को अपने सिर पर रखकर महात्मा गांधी और भगत सिंह की प्रतिमा पर जाकर देश की मौजूदा हालात पर अफ़सोस जाहिर किया तथा शहीदों के शहादत दिवस पर कार्यक्रम को रोके जाने पर विरोध जाहिर किया।इस कार्यवाही पर कोतवाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।