अयोध्या। डोगरा रेजीमेंट सेंटर के सूबेदार सत्यपाल चार्ल्स निवासी हिमांचल निवास कैंट की नाबालिग पुत्री 16 वर्षीय वनिता लापता हो गयी। वनिता गुरूवार की शाम स्कूटी से घर से निकली थी जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिवारीजनों ने उसे खोजना शुरू किया।
वनिता के लापता होने की तहरीर कैंट थाना में दी गयी है। वनिता ने घर छोड़ने के पहले एक हस्तलिखित नोट घर में छोड़ दिया था जिसमें लिखा था कि पिछली परीक्षा में भी हो गयी हूं फेल इसलिए छोड़ रही हूं घर। वनिता केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा है। लापता होने के दूसरे दिन भी छात्रा का पता नहीं चला पाया था।
12
previous post