नवीन मण्डी का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्याज भंडारण का किया आंकलन

रुदौली।जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम विपिन सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गुरुवार की दोपहर नवीन मंडी रूदौली का औचक निरीक्षण कर मंडी में थोक व्यापारियों के गोदामो में प्याज भंडारण की स्थित का जायजा लिया।इस दौरान एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार ही भंडारण करें। अधिक भंडारण करने पर कार्रवाई की जाएगी। प्याज आने पर उसे बाजार में भी भेजें ताकि प्याज के दाम स्थिर रह सकें।बताते चले कि इन दिनों दाम बढ़ने पर रसोईघर से प्याज गायब हो गई है। प्याज के बढ़ते दाम पर अंकुश लगाने के लिए शासन की ओर से प्याज के अधिक भंडारण पर रोक लगाई गई है। प्याज का भंडारण देखने के लिए एसडीएम विपिन सिंह ने गुरुवार को सीओ रूदौली डॉ धर्मेन्द्र यादव,मंडी सचिव विनय शंकर राय व पूर्ति निरीक्षक रुदौली विनोद यादव, मवई लालमन के साथ सरांयपीर में स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया।इस दौरान टीम ने मंडी में जाकिर अली इस्माइल अली एंड कम्पनी,सईद अहमद एंड कम्पनी,मो शमीम एंड कम्पनी के गोदामो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी में कुल 23 कुंतल प्याज ही स्टाक में मिला।एसडीएम ने कहा कि औचक निरीक्षण में प्याज का अनाधिकृत भंडारण मिला तो कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार लोगों को उचित मूल्य पर प्याज मिल सके, इसके लिए बाजार में प्याज की पर्याप्त आपूर्ति रहे। मुनाफा एक निर्धारित सीमा तक ही स्वीकार किया जाएगा लेकिन मुनाफाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंडी में आमद न होने से प्याज दामो में हुई बढ़ोतरी

रुदौली। प्याज के दामो में भारी उछाल के चलते आम आदमी की थाली से प्याज गायब हो रहा है।गुरुवार को रुदौली की नवीन मंडी में भी प्याज़ के दाम में बढ़ोतरी देखी गई।बताया जाता है कि मंडी में प्याज की आमद न होने से यह समस्या उत्तपन्न हुई है।हलाकि मंडी के अधिकारी जल्द ही प्याज के दामो में गिरवाट की बात कर रहे है।बताते चले कि प्याज के दामो में हुई बढ़ोतरी के चलते पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है।जिससे रुदौली भी अछूती नही है।गुरुवार को मंडी में प्याज की आमद न होने से मंडी में प्याज का भाव 65 रुपये किलो से 68 रुपये किलो में बिकी।बताया जाता है कि बुधवार को मंडी में अवशेष प्याज मात्र 103 कुंतल था।गुरुवार को 80 कुंतल बिक जाने के बाद मंडी में मात्र 23 कुंतल ही बची।मंडी सचिव रुदौली विनय शंकर राय ने बताया कि पिछले एक दिसम्बर से मंडी में बुधवार तक 303 कुंतल प्याज आया था।उंन्होने कहा कि व्यापारियों द्वारा बताया जा रहा है कि प्याज महंगा व माल कम है।जिस कारण से मंडी में माल नही आ पा रहा है।मंडी सचिव ने यह भी बताया कि व्यापारियों के पास इतनी धनराशि नही है कि ज्यादा से जायदा प्याज मंगा सके ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya